हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के शक में स्टूडेंट के ग्रुप ने एक युवक को गैस पाइप और बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मोबाइल चोरी के शक में पहले तो फरयादी को घर बुला कर हाथ-पैर बांधकर तब तक पीटते रहे, जब तक फरयादी बेहोश नहीं हो गया. उसके बाद फरयादी के मुंह पर पानी डाल कर होश में लाकर भगा दिया. अब युवक ने भंवरकुआं पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की है.
‘प्यार’ में मिला जख्म! पत्नी से युवक करता था बात, नाराज पति ने घर बुलाकर काट दिया प्राइवेट पार्ट
दरसअल बीकॉम के स्टूडेंट मोहित को मोबाइल चोरी के शक में चार से पांच लोगों के ग्रुप ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटाई की है. मोहित को गैस पाइप और बेल्ट से जब तक पीटते रहे जब तक मोहित बेहोश नहीं हो गया. मोहित को होश में लाने के लिए आरोपी पंकज ने मुंह पर पानी डाला और होश में आने पर मोहित को घर से बाहर निकाल दिया. फिर सभी भाग गए. स्टूडेंट की पीठ, हाथ और पैरों पर पिटाई के गहरे निशान हो गए हैं.
भंवरकुआं थाना प्रभारी शंशिकात चौरसिया ने बताया कि 15 जून को कन्नौद के रहने वाले मोहित सिसौदिया ने पंकज जाट, पीयूष जाट और उनके अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. मोबाइल चोरी के शक में आरोपी उसे बेरहमी से पीटकर फरार हो गए. वही पुलिस ने फरयादी मोहित की शिकायत पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मोहित ने पुलिस को बताया कि पंकज जाट का रविवार को मोबाइल चोरी हो गया था. उसे शक था कि उसका मोबाइल मैंने लिया है.
JMB आतंकी मामला: NIA ने MP-UP समेत 3 राज्यों में मारा छापा, कई उपकरण और दस्तावेज किए जब्त, जिहाद के लिए युवाओं को उकसाने का आरोप
पंकज ने उसके दोस्त के फोन से मुझे कॉल किया. उसने कहा कि उसके पापा मिलना चाहते हैं. मैं तब सिंधी कॉलोनी में था. इसके बाद मैं यारी कैफे के ऊपर पंकज के रूम पर पहुंचा. यहां गेट बंद कर मेरे हाथ पैर बांध दिए. आधे घंटे तक बेल्ट और गैस के पाइप से पीटते रहे. मैं बेहोश हो गया. उन लोगों ने मेरे मुंह पर पानी डाला. होश आने पर मुझे वहां से भगा दिया और खुद भी भाग गए. पंकज इलाके में स्टूडेंट्स को धमकाता है और वसूली करता है. पीयूष जाट इंदौर में रहकर आर्मी की तैयारी कर रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक