रायपुर. हर-हर महादेव के जयघोष के साथ प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री  प्रेमप्रकाश पांडेय इस वर्ष फिर बाबा धाम की यात्रा पर निकल गए हैं. बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री हर वर्ष बाबा धाम की यात्रा पर जाते हैं. जहां वे इस बार सबसे पहले सुल्तान गंज जाएंगे, जहां से वे स्नान करेंगे और उत्तर वाहिनी गंगा से कांवर  में जल लेकर पद यात्रा पर निकल जाएंगे.

इसके बाद मंत्री देवघर स्थित भगवान बैजनाथ धाम में जल चढ़ाएंगे.ज्ञात हो कि झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम का एक अध्यात्मिक महत्व है खासकर सावन के पूरे महीने बाबाधाम एक बड़ा तीर्थस्थल बन जाता है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख और समृध्दि की कामना की है.

उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के द्वार प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ जा रहे हैं. यह यात्रा कठिन जरूर है पर बाबा बैजनाथ हर बार उनकी यात्रा को आसान बना देते हैं.  मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के साथ करीब 150 लोगों का जत्था साथ गया है. मंत्री ने आगे बताया कि वे 18 वर्षों से लगातार बाबाधाम की यात्रा पर जा रहे हैं और ये उनकी यात्रा का 19वां वर्ष है. आपको बता दें कि उनकी ये यात्रा रायपुर से शूरू हुई. जहां उनकी यात्रा से पहले उनके सैकड़ों सर्मथकों ने उन्हें इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.गौरतलब  है कि हर वर्ष सावन के महीने में देश भर से लोग बाबा धाम की यात्रा पर निकलते हैं.