कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को खजुराहो सीट से सपा (इंडी गठबंधन) प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया। इसे लेकर विपक्ष ने जहां अधिकारियों और बीजेपी पर नामांकन रद्द कराने का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने इस पर कहा कि खजुराहो सीट पर पहले कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी छोड़ा। फिर सपा ने अपना प्रत्याशी बदला। स्थितियों को देख कर लगता है कि वहां विपक्ष चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता।

MP के यूट्यूबर को मिली जान से मारने की धमकी, मकान पर कब्जा कर गलत काम कर रहे लोग, CM मोहन से लगाई मदद की गुहार, मुख्यमंत्री बोले- सम्राट आप परेशान न हों

उन्होंने आगे कहा कि खजुराहो लोकसभा सीट पर विपक्ष का नजरिया पहले से ही समझ के परे है। निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष रूप से कार्यवाही का संचालन किया है। इस मामले में कुछ भी बोलना उचित नहीं होगा। 

बीजेपी के हुए दीपक सक्सेना, कहा- कमलनाथ को छोड़ने का दुख, भाजपा में आने की खुशी, CM मोहन बोले- आज छिंदवाड़ा से सूरज निकला है,दीपक जला है

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जबलपुर में होने वाले रोड शो पर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक क्षण होगा जब दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति पीएम मोदी जबलपुर में होंगे। आम जनता और कार्यकर्ता सब मिलकर उनका इंतजार कर रहे हैं। जितनी अच्छी तैयारी उनके स्वागत के लिए हो सकती है वह हम कर रहे हैं। रोड शो के लिए यह रोड छोटा होगा और वह जनता के दिलों में राज करके जाएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H