सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेकर जा रहे बाइक सवार कांवड़ियों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई. खबर मिलते ही पीछे से आ रहे अन्य कांवड़ियों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे मुरादाबाद के बाइक सवार कांवड़ियों को कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई. इससे आक्रोशित कांवड़ियों ने अलग-अलग डिपो की सात रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की. घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन कई थानों का फोर्स मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने बमुश्किल गुस्साए कांवड़ियों को समझा कर गंतव्य के लिए भेजा. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. सुरक्षा के लिहाज से हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

इसे भी पढ़ें – मार्मिक खबर : बंदरों ने पिता की गोद से चार माह के बच्चे को छीना, फिर तीसरी मंजिल से फेंक दिया नीचे, मौके पर ही मौत

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मृतक दोनों का कांवड़िये मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो ब्रजघाट से जल लेकर लौट रहे थे. उनकी बाइक गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में चल रही थी. जिस कारण मुरादाबाद की दिशा से आ रही रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गई. फिलहाल बाइक नंबर के आधार पर शवों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. हालात सामान्य हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक