रायपुर। यहा आने का मकसद वही है जो पहले था. जगह-जगह जाएंगे लोगों से मिलेंगे.जन अधिकार रैली में शामिल होंगे. संगठन नेताओं के साथ बैठकें होंगी. यह कहना था कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया का.रायपुर प्रवास के दौरान जब पुनिया से मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले पर बात की गई तो उनका कहना था कि सीडी सामने आना पार्टी के लिए फायदे नुकसान की बात नहीं है. इससे बीजेपी और सरकार का चाल,चरित्र और चेहरा कैसा है ये जाहिर होता है. विपक्ष के नाते हमारा काम है कि सरकार के ऐसे चेहरों को सामने लाये.

पुनिया बुधवार की शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, सुभाष शर्मा, अमितेष शुक्ल और छाया वर्मा सहित तमाम नेता मौजूद रहे. रायपुर एयरपोर्ट से पुनिया सीधे सर्किट हाऊस गये. जहां देर रात तक पार्टी के बड़े नेताओं के साथ उनकी रायशुमारी जारी रही.

दरअसल ये कहा जा रहा है कि सीडीकांड को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के बीच मतभेद है. और इसी मतभेद को दूर करने की कोशिश पुनिया अपने इस प्रवास के दौरान करेंगे.