गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर प्रकाशन के बाद CM बघेल ने तत्काल संज्ञान लिया और दिव्यांग ज्योति कैवर्त को नई जिंदगी देने के निर्देश दिए. अब दिव्यांग ज्योति कैवर्त का इलाज शुरू हो गया है. श्री नारायणा हॉस्पिटल में दिव्यांग ज्योति का इलाज चल रहा है.

जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम सिवनी निवासी 20 वर्षीय ज्योति कैवर्त जन्म के 2 वर्ष बाद से ही सीवियर थोरेकोलम्बर कायफोस्कोलियोसिस नामक रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित है. ज्योति की बीमारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में आते ही उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सरकारी खर्चे पर ज्योति के इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे.

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह पैकरा ने तत्परता से ज्योति के इलाज के लिए व्यवस्था में जुट गए. 14 सितम्बर को डॉ बीआर अंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर के आर्थोपेडिक डॉक्टरों की दिखाया गया. सभी प्रकार के टेस्ट के बाद ऑपरेशन से ही बीमारी का इलाज संभव हुआ.

श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं स्पाइन सर्जन डॉ मनिंदर भूषण और लीलावती हॉस्पिटल मुंबई के स्पाइन और स्कोलियोसिस सर्जन डॉ विशाल कुंदानी ने मरीज की समस्त आवश्यक एक्स रे और जांच करवाई एवं मरीज के परिजनों को ऑपरेशन संबंधित जानकारी दी.

आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के ऑपरेशन के लिए रीढ़ की हड्डी को सीधा करने की आवश्यकता है, जिसके लिए 1 माह मशीनों के माध्यम से हालो ट्रैक्शन पर रखा जाएगा और उसके बाद ऑपरेशन किया जाएगा.

आज की स्थिति में मरीज की शारीरिक कमजोरी को देखते हुए डॉक्टर ने खान-पान संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए 1 माह बाद मरीज को दिखाने की सलाह दी, जिससे मरीज के ऑपरेशन संबंधी समस्त दस्तावेज पूर्ण करवा कर आवश्यक कार्रवाई के लिए शासन को भेजा जा सके.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus