राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में ऑक्सीजन प्लांट की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखने के बाद अब प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस ने सिंधिया के पत्र पर पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ें- सिंधिया ने लिखा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र, इस जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की

कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि गुना में जब जयवर्धन सिंह ऑक्सीजन की जरुरत पूरी कर चुके हैं तब सिंधिया को ऑक्सीजन की याद आ रही है. जब गुना को ऑक्सीजन की जरूरत थी, तब कहां थे ज्योतिरादित्य. यहां बात ऑक्सीजन प्लांट की है, तो गैल के अफसरों के साथ जयवर्धन सिंह 23 अप्रैल को बैठक कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- इस जिले में मेडिकल कॉलेज के ही कर्मचारी कर रहे थे रेमडेसिविर की कालाबाजारी, मास्टरमाइंड नर्स गिरफ्तार, पुलिस ने 4 पर की रासुका की कार्रवाई

वहीं कांग्रेस के इस बयान के बाद बीजेपी भी चुप नहीं बैठने वाली नहीं. कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में भी कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है. कांग्रेस ने न तो सरकार में रहते हुए कुछ किया, और न ही विपक्ष की भूमिका सही से निभा पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में भू माफिया बेखौफ, यहां धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिख पत्र लिखते हुए गुना जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट खोलने की मांग की है. उन्होंन केंद्रीय मंत्री से पत्र में कहा है कि इस प्लांट से गुना, अशोकनगर और राजगढ़ जिले में ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी.