नई दिल्ली. देशभर के किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. सात महीने से अधिक समय से किसान देश की राजधानी दिल्ली की समाओं पर डटे हुए हैं. किसान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जिस तरह रैलियां और सभाएं की, उसी तर्ज में अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी रैलियां करेंगे. इस आंदोलन की शुरूआत 5 सितंबर से होगी.

किसान संगठनों ने अब बंगाल की ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी रैलियां करने की योजना बनाई है. ऐसे में किसान संगठन मुजफ्फरनगर से बीजेपी के खिलाफ अपना यह आंदोलन शुरू करेंगे. इस दौरान सभी किसान संगठनों के नेता विरोध प्रदर्शन को संबोधित करेंगे. यह आंदोलन 5 सितंबर से शुरू होगा.

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. चुनाव अभी भी दूर हैं और हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे. वोट को लेकर फैसला आखिरी में किया जाएगा. फिलहाल हम अपने 5 सितंबर के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें – किसान पंचायत : कृषि कानूनों के विरोध में 14 जुलाई को गाजीपुर बार्डर जाएंगे किसान