इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में जहां एक ओर बिजली को लेकर संकट की स्थिति बन रही है। दूसरी ओर इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है। उपचुनाव के देखते हुए कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है। आज खंडवा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने ऊर्जा मंत्री के पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री जी नालियों की सफाई छोड़िए, बिजली की व्यवस्था कीजिए, आपकी सरकार कर्ज में डूबी हुई है। सरकार कोयले का भुगतान कर लोगो को चैन की नींद सोने दीजिए। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा उपचुनाव नजदीक आते ही अरुण यादव को खंडवा की याद आने लग जाती है।

इसे भी पढ़ें : रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, गैस सिलेंडर की माला पहनकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

दरअसल, खंडवा जिले के सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में 3 से 4 दिनों का कोयला स्टॉक में बचा है। परियोजना की तीन और चार नंबर यूनिट पहले से बंद है। एक और दो नंबर यूनिट आदि क्षमता के साथ चल रही है। वहीं बारिश कम होने से बांधों में पानी का लेवल भी कम है। ऐसे में प्रदेश के कई गांवों में बिजली कटौती शुरू हो गई है। इंदिरा सागर बांध को मजबूत मानसून के साथ ही बरगी और तवा के पानी की जरूरत है, क्योंकि बांध का जलस्तर 252.68 मीटर से ज्यादा नहीं है। इसी के चलते बांध 10 मीटर तक खाली है।

इसे भी पढ़ें : OBC आरक्षण मामले में कांग्रेस के बड़े वकील करने के दावे पर VD शर्मा बोले- जब करना था तब किए नहीं

अब बिजली संकट मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव का मुद्दा बनता दिख रहा है। कांग्रेस के पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव ने अपने खंडवा दौरे के दौरान प्रदेश की शिवराज सरकार और ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधा. अरुण यादव ने कुछ दिन पुराने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के अशोकनगर जिले के दौरान के सफाई के वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री जी नालियां निकालना छोड़िए और बिजली की व्यवस्था की दीजिए। आपकी सरकार कर्ज में डूबी हुई है। कोयले का भुगतान कीजिए ताकी लोग चेन की नीद सो सके।

इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप, कहा- कई दिनों बाद अब शिवराज नींद से जागे!

अरुण यादव के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि खंडवा लोकसभा के उपचुनाव नजदीक है, इसलिए अरुण यादव को खंडवा की याद आ रही है। इसलिए वह खंडवा के दौरे कर रहे हैं। भाजपा के मंत्री प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। अरुण यादव जी दिग्विजय सिंह का वह समय याद कीजिए जब मध्य प्रदेश की सड़कें गड्ढों में और बिजली के लिए लोग लालटेन अपने घरों में रखते थे।

इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है