शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के भोपाली यानी होमोसेक्सुअल वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बयान के बाद भोपाल में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में विवेक अग्निहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
होमोसेक्सुअल वाले बयान वाले बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि एक यार दोस्त के साथ बैठकर अलग बातें होती है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा. पूरा इंटर्व्यू अलग कॉंटेक्स्ट में है. किसी भी चीज़ को तोड़ मरोड़ के पेश किया जाता है. ये इसलिए हो रहा है, क्योंकि कश्मीर की सच्चाई लोग सामने नहीं आने देते.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि पूरा इंटरव्यू अलग है. आप जाकर वीडियो देखिए. कांग्रेसी को प्रदर्शन करने दीजिए. मेरा बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है. मैं उस दलदल में फंसना नहीं चाहता हूं. मैं कभी भी वोट बैंक पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं बनूंगा. आईएएस नियाज़ खान के ट्वीट पर विवेक ने कहा कि सब राजनीति कर रहे है करने दीजिए. आईएएस नियाज खान ने कहा था कि मैं एक आईएएस अधिकारी हूं. मैं किसी डायरेक्टर से मिलने नहीं जाऊंगा. जिसको मेरे से मिलना है, वो मंत्रालय आकर मिल सकता है.
भोपाल में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने उग्र प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विवेक अग्निहोत्री की फ़ोटो जलाकर जूते-चप्पल से तस्वीर की पिटाई की. उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल की जनता का अपमान किया है. विवेक अग्निहोत्री माफी मांगें, नहीं प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकारी कानूनी कार्रवाई करें, नहीं तो हम Fir दर्ज करवाने जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें