शिवा यादव,सुकमा. यहां एक बार फिर भीषण पुलिस -नक्सली मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि यह घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र के तुमरीपाड इलाके की है. जानकारी के मुताबिक डीआरजी,एसटीएफ और कोबरा के जवान इलाके में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे. तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी जो एक घंटे तक चली. बता दें कि यह मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
साथ ही यह भी खबर है कि नक्सली अपने घायल साथियों को लेकर जंगल की और भाग गए हैं. हालांकि सुरक्षाबलों ने इलाक में सर्च अभियान तेज कर दिया है और पूरे इलाके कि घेराबंदी कर दी है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नही है.
इधर राज्य की सीमा से सटे ओडिशा के मलकानगिरी में भी पुलिस को सफलता मिली है. जहां मुठभेड़ में एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस ने नक्सली के शव को बरामद कर लिया है. साथ ही मार गए नक्सली से एक एसएलआर और एके 303 राइफल भी बरामद किया है.
छत्तीसगढ़ से सटे ओडिशा राज्य के मलकानगिरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. पुलिस ने मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया है. साथ ही मारे गए नक्सली के पास से पुलिस ने एसएलआर और एक एके राइफल भी बरामद किया है.