शब्बीर अहमद, भोपाल। देश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. महंगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए गैस सिलेंडर के दामों को कम करने की मांग की है. कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने कहा कि जब 380 रुपए में गैस की टंकी थी तो, बीजेपी के नेता कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते थे. पेट्रोल-डीजल पर जब 50 पैसे बढ़ते थे तो बीजेपी के नेता साइकिल पर सवारी करते थे.
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि आज ये बढ़ती महंगाई को विकास बता रहे हैं, ये विकास पागल हो गया है. आज जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है. कांग्रेस का कहना है कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के कारण महंगाई बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- देश का PM हो गया है व्यापारी
बीते 15 दिनों में गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी बीच एक बार फिर बुधवार को गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए का इजाफा हुआ है. जिससे अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर के दाम 890.50 रुपए हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है
बता दें कि आज गैस सिलेंडर के दामों के साथ शक्कर की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. बीते एक सप्ताह में शक्कर के दामों में 5 रुपयों की बढ़ोत्तरी की गई. अब शक्कर के दाम बढ़कर 40-45 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. वहीं आने वाले त्योहार के सीजन में और कीमत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के खतरे के बीच डेढ़ साल बाद मध्यप्रदेश के स्कूलों में बजी घंटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक