स्पोर्ट्स डेस्क- इसे ही कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है बस अपने काम के प्रति समर्पण होना चाहिए, अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए, कुछ ऐसा ही सपना लेकर बचपन में मुंबई पहुंचे थे यशस्वी जायसवाल, क्रिकेट के लिए गोलगप्पे तक बेचा, क्रिकेट के लिए डेयरी में सोया, लेकिन क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा, और आज इसी क्रिकेट ने यशस्वी जायसवाल को करोड़पति बना दिया, फ्रेंचाईजी टीमें इस क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली पे बोली लगाती रहीं।

मुंबई के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया है, उनका बेस प्राइस बीस लाख रुपए था, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी इस युवा बल्लेबाज के लिए 80 लाख रुपए तक की बोली लगाई, केकेआर की टीम ने तो 1.9 करोड़ रुपए तक की बोली लगा दी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम लगता है मन में सोचकर ही ऑक्शन में आई थी कि इस युवा क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करना है फिर चाहे इस खिलाड़ी के लिए कितना भी पैसा क्यों न खर्च करना पड़े, और फिर 2.40 करोड़ रुपए में यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।

जानिए कौन है यशस्वी जायसवाल ?

मुंबई के क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर सबकी नजर में आए थे, युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने लिस्ट ए मुकाबले में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाकर नया रिकॉर्ड भी बना दिया था, यशस्वी ने महज 17 साल 292 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था।

कभी गोलगप्पे बेचते थे यशस्वी

इसे ही कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती है, उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले युवा यशस्वी जायसवाल 11 साल की उम्र में क्रिकेटर बनने के लिए अपने चाचा के यहां मुंबई तो पहुंच गए लेकिन चाचा का घर छोटा था जब रहने के लिए चाचा के यहां कम जगह पड़ी तो यशस्वी को डेयरी दुकान में अपनी रातें गुजारनी पड़ती थी दो वक्त के खाने के लिए फूड वेंडर के यहां काम करते थे और रात में पानी पूरी भी बेचा करते थे लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखा, जिसका नतीजा सबके सामने है।