इंद्रपाल सिंह/इमरान खान, इटारसी/खंडवा। झेलम एक्सप्रेस लूट कांड में जीआरपी पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के 3 लाख रुपए के जेवर और अन्य सामान बरामद किया है। 1 अप्रैल 2022 को झेलम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में गजानंद शिंदे पंजाब निवासी अपनी पत्नी के साथ पुणे से लुधियाना की यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी बाथरूम जाने के लिये सीट से उठी। उसी समय एक युवक उनका पर्स लूट कर फरार हो गया। पर्स में सोने के जेवरात समेत मोबाइल और अन्य सामान था। लुटेरा घटना को अंजाम देकर ट्रेन धीमी होने पर कूद कर भाग गया था। घटना की शिकायत फरियादी गजानंद शिंदे ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी थाने में शिकायत की थी। केश डायरी जीआरपी इटारसी पर आने के बाद पुलिस ने आरोपी को तलाश शुरू की। इस दौरान तकनीकी सहायता से खिरकिया जिला हरदा निवासी आनंद राजपूत को जीआरपी ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लूट करने को घटना पुलिस को बताई।
BIG BREAKING: मुरैना में दो पक्षों में विवाद, पथराव के बाद हुई फायरिंग, इधर पीडब्ल्यूडी मंत्री अपने क्षेत्र में हो रहे पलायन से परेशान, पर्चे जारी कर कहा- सूदखोरों और गुंडे-बदमाशों से परेशान हैं तो मेरे पास आए
इधर खंडवा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले तीन युवकों को खंडवा के मोघट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उत्कृष्ट स्कूल के पास से तीनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सिकलीकर मेड दो पिस्टल और एक बाइक जब्त हुई है। पकड़े गए आरोपियों में से दो होशंगाबाद जिले के पिपरिया और एक घासपुरा क्षेत्र के है।
नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक उत्कृष्ट स्कूल के पास बाइक लेकर खड़े हैं। उनके पास पिस्टल भी है। सूचना पर मोघट थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ा। युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास दो देशी पिस्टल मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपियों ने अपने नाम सुमित थनवारे, नितिन उर्फ राज कछवा दोनों निवासी निवासी पिपरिया होशंगाबाद बताया वही तीसरा आरोपी आकाश घारु घासपुरा का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि खरगोन के सिगनूर से उन्होंने सात-सात हजार रुपए में दो पिस्टल खरीदी है। इसे पिपरिया में बेचने जा रहे थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
बड़वानी में किसान से दिन दहाड़े लूट 50 हजार की लूट
समीर शेख, बड़वानी। जिले के ग्राम सजवानी और लोनसरा के बीच दिनदहाड़े किसान से लूट का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने किसान से 50 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार लोनसरा निवासी किसान दयाराम डुडवे ने व्यापारी को गेहूं बेचा था। जिसकी राशि व्यापारी ने किसान के खाते में डाली थी। रुपए निकालने के लिए किसान दयाराम मोटी माता चौक स्थित सहकारी बैंक पहुंचा था। बैंक से 50,000 रुपए निकालकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सजवानी और लोनसरा के बीच नहर के पास 3 लोगों ने उसे रोक लिया।धमकाने लगे कि तू सजवानी में एक्सीडेंट करके आया है ये कहते हुवे उसकी बाइक की चाबी निकाल कर जेब में रखे 50 हजार रुपए सहित मोबाइल लेकर फरार हो गए। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें