कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक जिला एक उत्पाद योजना हवा हवाई साबित हो रही है। दरअसल, मटर के दाम के भाव ना मिलने पर नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मटर के उचित दाम ना मिलने पर गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जबलपुर-भोपाल में जाम लगा दिया। किसानों ने बताया कि मटर 10 से 15 किलो बिक रही है जिसके चलते किसानों को लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

इस लेकर किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ लंबी-लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची किसानों को समझाइश दे रही है।

सीहोर को सीएम की सौगात: मुख्यमंत्री शिवराज ने 155 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण, सिंचाई परियोजना से किसानों के खिले चेहरे

बंपर फसल लेकिन फायदा नहीं

जबलपुर का मटर प्रदेश भर में अपने मिठास के लिए पहचाना जाता है। इस बार किसानों ने मटर का बंपर उत्पादन तो किया, लेकिन उस हिसाब से दाम न मिलने के कारण किसानों में खासी नाराजगी है। किसानों का कहना है कि मटर की लागत तो छोड़ खेत से मंडी तक के आने जाने का पैसा भी नहीं निकल पा रहा है। जिसके चलते मटर के किसान काफी नुकसान में चल रहे हैं।

एमपी में ‘सफेद जहर’ पर बड़ी कार्रवाई: मिलावटी दूध का टैंकर पकड़ा, RM केमिकल सहित भारी मात्रा में सामग्री जब्त

नहीं मिल रहा योजना का लाभ

पिछ्ले साल जिला प्रशासन ने मटर के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए एक जिला एक उत्पाद के तहत मटर को उसमें शामिल किया था। लेकिन किसानों का कहना है कि इस योजना से मटर के किसानों को किसी तरह का कोई सीधा लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि पिछले साल जिला प्रशासन ने एक जिला एक उत्पाद के तहत मटर को शामिल कर जबलपुरिया मटर के नाम से फेमस करने का आश्वासन भी दिया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus