पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं व 8वीं कक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/परीक्षा फीस भरने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक आखिरी मौका दिया है।

सैशन 2023-2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन /परीक्षा फीस भरने के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल निम्न प्रकार निर्धारित किया गया हैः-

PSEB

1. बिना लेट फीस सभी स्कूल जिनमें सरकारी/एडिड/प्राइवेट/ मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए एप्लीकेशन चालू करने की तिथि 29-11-2023, ऑफलाइन फीस चालान जनरेट करने की आखिरी तिथि 7-12-2023, ऑफ लाइन फीस चालान बैंक में जमा करवाने की आखिरी तिथि 12-12-2023 व ऑनलाइन ऐंटरी व फीस जमा करवाने की आखिरी तिथि 12-12-2023 होगी।

2. सभी स्कूल जिनमें सरकारी/एडिड/प्राइवेट/मान्यता प्राप्त स्कूलों (1500 रुपए प्रति विद्यार्थी जुर्माना फीस के साथ) के लिए एप्लीकेशन चालू करने की तिथि 13-12-2023, ऑफलाइन फीस चालान जनरेट करने की आखिरी तिथि 17-12-2023, ऑफ लाइन फीस चालान बैंक में जमा करवाने की आखिरी तिथि 22-12-2023, ऑनलाइन ऐंटरी व फीस जमा करवाने की आखिरी तिथि 22-12-2023 होगी।