हेमंत शर्मा, रायपुर। सरोरा स्थित सार्थक इस्पात में भट्टी में हुए ब्लास्ट से एक और मजदूर की मौत हो गई. मृत मजदूर का कंपनी के पास कोई रिकार्ड नहीं है. घटना के बाद से ठेकेदार मोबाइल बंद कर फरार हो गया है.

सार्थक इस्पात की भट्टी में 23 मार्च को ब्लास्ट हुआ था. मौके पर उसी दिन पवन साहू नाम के मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं घायल रामरतन (42 वर्ष) का ओम अस्पताल में इलाज हो रहा था, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक रामरतन का कंपनी के पास कोई रिकार्ड नहीं है. अन्य गंभीर रूप से घायल मजदूरों का ओम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का किडनैप कर किया था रेप, सलाखों के पीछे पहुंचा रेपिस्ट…

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें

देखे Video कैसे बनाए Pani Puri Cake…