पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। अवैध उगाही के आरोप में देवभोग में निलंबित हो चुके पटवारी अब मैनपुर तहसील में भी आरोपों से घिर गए हैं. पटवारी को 1500-1500 रुपए देने के बाद भी फसल क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर किसानों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम शुक्रवार को कोयबा में जनचौपाल के लिए पहुंचे थे. इस दौरान माया राम कपिल, टीकम मांझी, रघुराम मांझी, मधु ओटी, रूपेंद्र सोम, पुस्तम नेताम समेत 30 से भी ज्यादा किसानों ने उनका घेराव कर दिया. भड़के किसानों ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत हमारे फसल क्षति के एवज में 9-9 हजार नहीं मिलने की लिखित शिकायत की.
45 प्रभावित किसानों ने बताया कि कोयबा हल्का नम्बर 13 के पटवारी शेखर बांधे ने 2 माह पहले फसल क्षति दिलाने का झांसा देकर उनसे 1500-1500 रुपए वसूल किया था, लेकिन आज तक क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिली है. किसानों ने रकम नहीं देने पर पटवारी के फाइल आगे नहीं बढ़ाने की धमकी का हवाला दिया. उन्होंने बताया कि नुकसान झेलने के बाद भी पटवारी को जुगाड़ कर पैसे दिया था. लेकिन अब तक उन्हें क्षतिपूर्ति नहीं मिली है. ग्रामीणों ने पटवारी को तत्काल हटाते हुए जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की. मामले में पटवारी शेखर बांधे से चर्चा में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : कांग्रेस भवन विवाद मामले पर कार्रवाई, पीसीसी अध्यक्ष ने सन्नी अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित …
तीन साल पहले हो चुका है निलंबित
बता दें कि देवभोग तहसील के लाटापारा हल्का में पदस्थ रहते हुए पटवारी बांधे ने 3 साल पहले किसान मधुसूदन बघेल से फौती काटने के एवज में 1 हजार रुपए किसान से चौराहे पर मांगा था. पीड़ित ने मामले की वीडियो बना लिया था. भाजपा शासन काल में हुए इस वाकये पर मधुसूदन ने सितम्बर 2018 में ऑनलाइन शिकायत की थी, जिस पर प्रशासन ने पटवारी को निलंबित कर दिया था. इसके अलावा इसी तहसील में झलकी बाई ने भी पटवारी बांधे पर पैसे लेकर फर्जी पट्टा बनाने का आरोप लगाया था.
शिकायत के सालभर बाद भी कार्रवाई नहीं
कोयबा के किसान ही नहीं अन्य गांव के किसान भी पटवारी से परेशान हैं. शोभा के अश्रित ग्राम करेली के किसान महादेव बघेल ने 2 नवम्बर 2020 को पटवारी के खिलाफ मैनपुर एसडीएम को लिखित शिकायत सौपा था. किसान ने आपसी बंटवारा के लिए पटवारी बान्धे पर रकम मांगने का आरोप लगाया. महादेव ने बताया कि पटवारी ने पहले 8 हजार रुपए ले लिया, फिर 20 हजार की मांग करने लगा. मामले में शिकायत के सालभर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : बदले की आग में कत्ल: नौकरों ने काम से निकाले जाने पर पति-पत्नी को दी थी खौफनाक मौत…
लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई
किसानों की शिकायत पर मैनपुर एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि पटवारी के बारे में अब तक मुझे लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर विधिवत जांच कर कार्रवाई करुंगा.
Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक