संजय विश्वकर्मा,उमरिया/दीपक ताम्रकार,डिंडोरी/निशांत राजपूत,सिवनी। मप्र के उमरिया जिले में भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है. डिंडोरी जिले में हाथियों ने दल ने उत्पात मचा रखा है. देर रात हाथियों ने ग्रामीणों का मकान तोड़ दिया. अनाज खाकर उनकी फसलों को चौपट कर दिया. वहीं सिवनी जिले के कुरई घाटी में हुए सड़क हादसे में एक मजूदर की मौत हो गई है, जबकि 15 मजदूर घायल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत

उमरिया में बीते 3 दिनों से सामान्य वन मंडल पाली में जंगली भालुओं ने आतंक मचा रखा है. वन विभाग के सुस्त रवैये से जंगली भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. दरअसल बड़ा देव की पूजा कर लौट रहे 5 लोगों के ऊपर भालू ने हमला कर दिया. घटना सामान्य वन मंडल के पाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बरमटोला बीट की है.


TI का डिमोशन और ASI बर्खास्त: 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या, सबूत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जांच के बाद IG ने सुनाई सजा

जानकारी के मुताबिक कमराई नाला परवेहा हार जंगल मुदरिया के पास देवी सिंह 40 वर्ष की भालू के हमले से मौत हो गई है. घटना में बचाने गए गंगा सिंह 60 वर्ष गंभीर घायल हो गया है. सोमवार को दो जंगली भालू पाली शहर के वार्ड एक तक घुस आए थे. जिसके बाद वन विभाग में रहवासियों को भालुओ के विचरण क्षेत्र में न जाने की सलाह दी थी. पाली परिक्षेत्र के जंगलों से लगे दर्जनों गांवों में जंगली भालुओं की दहशत बरकरार है.


MP के 4 जिलों में IT की रेड: कारोबारियों के डेढ़ दर्जन से अधिक ठिकानों पर 40 से ज्यादा अधिकारियों की कार्रवाई जारी, जानिए कैसे मिली काले कारोबार की सूचना ?

हाथियों के दल का उत्पात जारी

डिंडोरी जिले में हाथियों के दो अलग-अलग दल का उत्पात जारी है. जिससे ग्रामीण दहशत में है. नयेगांव माल में कल देर रात हाथियों ने मकान तोड़कर अनाज खाकर फसल चौपट कर गए. उधर करंजिया वन परिक्षेत्र के ग्राम चौरादादर में भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जो कि वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.


VIDEO- 44 डिग्री तापमान और अंगारों के बीच बैठा वकील: चारों तरफ लकड़ी जलाकर रोज 3 घंटे कर रहे तप, जानिए क्या है वजह ?

सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत

सिवनी जिले के कुरई घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मजदूरों को लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है. जिससे एक मजूदर की मौत हो गई है, जबकि 15 मजदूर घायल हो गए हैं. वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हुआ है. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus