आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा. जिले के पालनार लेकमपार में 10 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं, इसमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर हैं. 4 ग्रामीणों का इलाज किरंदुल एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में चल रहा है. बाकी अन्य लोगों को भी किरंदुल अस्पताल लाया जा रहा है.

ग्रामीण लाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को ये लोग बॉयलर मुर्गा खाए थे और दो लोग अंडा खाए थे तब से ही सबको उल्टी दस्त पकड़ लिया. सुबह अक्षय की मौत होने से सब डर गए. उसके बाद इलाज के लिए किरंदुल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.

इसे भी पढ़ें – CG BREAKING : रायपुर, दुर्ग-भिलाई समेत कई जिलों में IT का छापा

CG में सटोरियों पर शिकंजाः महादेव बुक के 7 गुर्गे और गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 3 लैपटॉप और कई बैंक खाते जब्त

धान परिवहन में गड़बड़ी रोकने GPS अनिवार्य : आज से बगैर जीपीएस ट्रकों को खरीदी केंद्रों में नहीं मिलेगी एंट्री, मॉड्यूल भी हुआ अपडेट

राजधानी और न्यायधानी में कैदी फरार : CG पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूद गया बंदी, अंबेडकर अस्पताल से भी भाग निकला आरोपी