One World Wallet Service : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नॉन रेसिडेंशियल इंडियन्स (NRIs) और सभी विदेशी यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस को शुरू कर दिया है. इस योजना का उद्देश्य अंतररार्ष्ट्रीय यात्रियों को सहज और वास्तविक समय में भुगतान एक्सपीरियंस प्रदान करना है.

एनपीसीआई ने एक पोस्ट में इस सर्विस की घोषणा करते हुए कहा कि भारत आने वाले यात्री यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट के साथ सुरक्षित डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे और देश भर के व्यापारियों और विक्रेताओं के साथ लेन-देन कर सकेंगे. इस सेवा से यात्रियों को बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने या कई विदेशी मुद्रा लेनदेन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट सेवा के साथ, विदेशी यात्री और NRIs प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI)-यूपीआई ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद यूजर्स पेमेंट करने के लिए अपने स्मार्टफोन के कैमरे से किसी भी मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे.

कब पेश हुआ था ऐप (One World Wallet Service )

जानकारी के लिए बता दें कि UPI वन वर्ल्ड वॉलेट को पहली बार पिछले साल भारत द्वारा आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के में पेश किया गया था. अब यह सुविधा अन्ये देशों से आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध होगी. विदेशों से आने वाले लोग ‘मेड इन इंडिया’ तकनीक की सुविधा और सुरक्षा का अनुभव करने के लिए इस वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं.
इस फीचर का सबसे जरूरी फायदा यह है कि यूजर्स को कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. जिस कारण विदेशी मुद्रा लेनदेन की कठिनाई भी दूर हो हो जाएगी.