मनोज उपाध्याय, मुरैना। कुर्सी विवाद में एक साल के मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर-गोपालपुरा गांव का है। यहां शादी समाराेह में कुर्सी पर बैठने की बात पर बच्चों में झगड़ा हो गया। बच्चों का झगड़ा शादी में तो शांत करा दिया गया। दूसरे दिन एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बच्चों पर हमला बोल दिया। इसमें एक साल के मासूम की जान मौत हो गई। वहीं तीन नाबालिग घायल हो गए। मृतक मासूम के परिजनों ने दो बच्चों सहित पांच लोगों पर हत्या के आरोप लगाया है। वहीं मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

रंगीन मिजाज आरक्षक की करतूतः सोशल मीडिया पर चैटिंग कर बने लवर, किस और सेक्स की कर डाली डिमांड, मिले तो निकले पति-पत्नी

जानकारी के मुताबिक जनकपुर-गाेपालपुरा गांव में 4 जून को बनवारीलाल गुर्जर के बेटे जैनी उर्फ ऋषि गुर्जर की शादी थी। रात में खाने की पंगत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कुर्सी पर बैठने की बात पर गोपालपुरा गांव के कुछ बच्चों का विवाद नूराबाद, धौलपुर से आए नाबालिगों से हो गया।

कंकाल से पैसों की बारिश! वीडियो दिखाकर आरोपी करते थे ठगी, पुलिस ने 3 ठगों को किया अरेस्ट, देखें VIDEO

इस विवाद में एक पक्ष के नाबालिगों ने दूसरे पक्ष के नाबालिगों की पिटाई कर दी। रात में तो यह विवाद शांत करा दिया, लेकिन रविवार की सुबह साढ़े 6 बजे के करीब जब मेहमान अपने घरों को वापिस जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने बाइक सवारों पर लाठी-डडों से हमला कर दिया। इस हमले में 12 साल के आर्यन गुर्जर पुत्र रामलखन सिंह निवासी गोपालपुरा, 12 वर्षीय आकाश पुत्र राजीव गुर्जर निवासी बसई डांग धौलपुर, 11 वर्षीय शिवा पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर निवासी नाऊ का पुरा, नूराबाद और एक साल के रुद्र पुत्र संजय सिंह गुर्जर निवासी गोपालपुरा को चोटें आईं। एक साल के रूद्र के सिर में लाठी से गंभीर चोट आई। उसे ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार देर शाम एक साल के मासूम ने दम तोड़ दिया। मृतक मासूम के ताऊ रामतीर्थ गुर्जर ने आरोप लगाया कि बच्चों में कुर्सी को लेकर हुए झगड़े के बाद गांव के ही प्रकाश गुर्जर, रोशन सिंह, विनीता उर्फ ममता गुर्जर और दो नाबालिगों ने बच्चों पर लाठियों से हमला कर दिया था।

जिंदा जलने का LIVE VIDEO: पिकअप से टक्कर के बाद लगी आग में जिंदा जला युवक, पीछे बैठे बहन और भांजे-भांजी की भी मौत, बाइक से सभी जा रहे थे घर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus