राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. दुर्गूकोंदल में शुक्रवार को दो मोटर साइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस 108 से दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चारों का इलाज चल रहा है.

कंडम एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा में हुई देरी

घटना के बाद संजीवनी एक्सप्रेस 108 को बुलाया गया. जब कंडम एबुंलेंस जैसे तैसे घटना स्थल पर पहुंची, तो एंबुलेंस बंद हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के कठिन प्रयास से 108 चालू हुई. तब कहीं जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका.

आपको बता दें कि कांकेर जिले में संजीवनी 108 वाहनों की हालत खराब हो गई है. इन वाहनों का बीच रास्ते में खराब हो जाना गंभीर लापरवाही है. इससे मरीज की जान भी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक अधिकांश वाहन कंडम हो गए हैं, इस जगह 102 या महतारी एक्सप्रेस से सहयोग लेकर मरीजों को राहत पहुंचाई जा रही है.

खराब वाहनों का खामियाजा इस जिले के बेबस ग्रामीण भुगत रहे हैं. जिनके पास अधिक पैसे देकर निजी वाहन लाने की हिम्मत नहीं है, उनको परेशानी हो रही है.