मोबाइल के बढ़ते चलन के साथ पैसों का हो रहा ऑनलाइन लेन-देन ठगों के एक नए वर्ग को जन्म दिया है. ऑनलाइन ठग क्या आम, क्या वीआईपी, चूना लगाने के लिए किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं.

जयपुर। ताजा मामला तिजारा विधायक संदीप यादव से जुड़ा है, जिनसे ठग ने व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर 30 हजार रुपए मांग लिए. झांसे में लेने के लिए अकाउंट पर सीएम अशोक गहलोत की पत्नी के साथ वाली फोटो लगाई हुई थी.

मामला 4-5 दिन पहले का बताया गया है, जिस पर दो दिन पहले फूलबाग थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. स्थानीय पुलिस को शिकायत मिलने के बाद भी पूरे मामले को मीडिया से छिपाती रही. आरोपी की तलाश में फूलबाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम दो दिन से भिवाड़ी से बाहर गई हुई है. बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कॉल किया गया, जो सीएम के मोबाइल नंबर जैसे है और सीएम की डीपी लगे अकाउंट से मैसेज किया गया.

तिजारा विधायक संदीप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉल व मैसेज के जरिये 30000 रुपए मांगे गए. रुपए मांगने वाले ने अकाउंट पर सीएम गहलोत की पत्नी के साथ वाली डीपी लगाई हुई थी, वहीं जिस नंबर से मैसेज किया गया वह वर्चअुल था. पहले मैसेज किया गया और फिर अन्य नंबर से कॉल कर रुपए मांगे. यहां तक जिस नंबर से कॉल किया गया उसकी आखिरी सीरीज 9000 सीएम गहलोत के मोबाइल नंबर से मेल खाता है. ट्रू कॉलर पर नाम भी अशोक गहलोत लिखा हुआ था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें