शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कें कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है. शनिवार को कोरोना के 6 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से 3 मरीज प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिले हैं. जबकि इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार MP आएंगे सिंधिया, ‘नाथ’ के ‘गढ़’ में ‘महाराज’ भरेंगे हुंकार

प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.007 प्रतिशत है. आज प्रदेश में 29 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए और 75 हजार 587 कोरोना टेस्ट किए गए.

प्रदेशभर में अबतक कुल 7 लाख 91 हजार 738 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 7 लाख 81 हजार 077 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जबकि 10 हजार 512 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल वर्तमान में 149 एक्टिव मरीजों की संख्या है.

इसे भी पढ़ें : MP में फिर मौत बनकर आई आसमानी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

टीकाकरण अभियान में आज शनिवार को 8 लाख 508 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 77 लाख 7 हजार 815 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा