रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 79 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में 33 थानों की टीम सहित क्राइम ब्राइंच के अधिकारी और जवान शामिल थे. तकरीबन 500 अधिकारियों और जवानों ने प्रदेश के 16 जिलों में कार्रवाई करते हुए अर्से से फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया. यही नहीं पुलिस की टीम महाराष्ट्र के नागपुर जाकर भी कार्रवाई की.

ये वे आरोपी हैं जिन्होंने रायपुर जिले में किसी घटना को अंजाम दिया और उसके बाद ये फरार हो गए. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें धोखाधड़ी, हत्या, बलात्कार, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स सहित कई मामलों के आरोपी शामिल हैं. इन आरोपियों में सबसे पुराना अनवर नाम का एक आरोपी है जो कि धोखाधड़ी के मामले में 20 साल से फरार था. गौरतलब है कि इससे पहले तकरीबन 15 दिन पहले 100 फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

आपको बता दें कि जिले में लगभग 7 हजार फरार वारंटी थी जिनमें कि लगभग 800 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है वहीं 1500 आरोपी ऐसे हैं जिन्होंने जिले में घटनाओं को अंजाम दिया और उसके बाद यहां से फरार हो गए.