पेंड्रा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जाना है. इसके चलते 22 ट्रेनों को रद्द (train cancel) करने की घोषणा रेल मंडल ने की है. इस कार्य के पूरा होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों की समय की बचत होगी. रद्द की गई ट्रेनों में दुर्ग-निजामुद्दीन, नौवतना, शालीमार एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेन शामिल हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होगी.

छत्तीसगढ़ः रेलवे स्टेशन के इस टिकट काउंटर में बन रही थी तत्काल टिकट, CIB ने पकड़ा

ये ट्रेनें की गईं रद्द
15 और 22 दिसम्बर को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 16, 23 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द (train cancel) रहेगी. इसी तरह 15, 17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 17, 19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 12-19 दिसंबर को बीकानेर से रवाना होने वाली बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 15 व 22 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिला “सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट” का अवार्ड, भिलाई में 50 मेगा वाट का सोलर पॉवर प्लांट का निर्माण जल्द होगा पूरा…

14-21 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 व 23 दिसंबर को जम्मूतवी से रवाना होने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस,13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रीवा से रवाना होने वाली रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस,14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

ट्रेन से गांजा सप्लाई! रेलवे की रैक से जब्त हुआ 1 क्विंटल से अधिक गांजा, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 14, 19 व 21 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 15, 20 व 22 दिसंबर को कानपुर से रवाना होने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 16 दिसंबर को वलसाड से रवाना होने वाली वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

जवाद चक्रवात की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन किया रद्द, देखिए पूरी सूची…

19 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-वलसाड एक्सप्रेस,18 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,19 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 17 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 18 दिसंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

वहीं 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त होकर चंदियारोड़ स्टेशन से ही शुरू होगी. चंदियारोड़-कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी. इस दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए रेलवे ने खेद जताया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला