आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। बस्तर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता मिली है. 1 जनवरी से लेकर अब तक गुम हुए 20 बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला है. इन गुम इंसानों में 17 बच्चियां औऱ 3 बच्चे शामिल है. जिसमें जगदलपुर के तीन बच्चे शामिल है. बाकी बस्तर के अलग-अलग इलाके से हैं.

बस्तर के एएसपी संजय महादेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले में पिछले कुछ महीनों से नाबालिग बच्चों के गुम होने की थाने में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसमें कई बच्चे घर में किसी विवाद को लेकर या किसी अन्य कारणों से परेशान होकर घर से भाग गए थे या किसी के द्वारा अगुवा कर लिए गए थे. इस तरह के बढ़ते मामलो को देख बस्तर पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत इन्हें अलग-अलग जगहों से खोज निकाला है. वहीं इनमें से बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की शिकायत भी पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है.

फिलहाल बच्चों के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर उनके बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस के पास मौजूद रिकॉर्ड के मुताबिक अब भी 15 शहर से लापता है. जिनकी पतासाजी में पुलिस लगातार जुटी हुई है. वही बरामद हुए कुछ बच्चों को बाल मजदूरी कराने के मामले मे भी सामने आए है, जिस पर जांच कर पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कह रही है.