रायपुर। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रायपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आदतन पॉकेटमार और मोबाइल चोरों को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़े जाने के बाद गंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया, जहां उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है.

यह कार्रवाई आज सीआईबी यूनिट रायपुर के प्रभारी के नेतृत्व में की गई. पूरी कार्रवाई महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर के निर्देशन में अंजाम दी गई.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. दुर्गेश कहार पिता मनोहर, उम्र 23 वर्ष, निवासी – रामकुंड आमातालाब के पास, थाना आजाद चौक, रायपुर
  2. मुकेश देवांगन पिता स्व. महावीर देवांगन, उम्र 25 वर्ष, निवासी – भगत सिंह चौक, शारदा होटल के पीछे, थाना टिकरापारा, रायपुर
  3. संजय राज यादव पिता शंकर यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी – पुराना बस स्टैंड के पास, थाना कोतवाली, महासमुंद
  4. दाउलाल साहू पिता धनवार साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी – बिनौरी, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद

ये सभी आरोपी रेलवे स्टेशन रायपुर में पॉकेटमारी की नीयत से घुसने की फिराक में थे, जिन्हें संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन में भीड़ वाली गाड़ियों में यात्रियों से पॉकेटमार/मोबाईल चोरी करने कें इरादे से स्टेशन मे घुसने की फिराक में थे. सभी को पकड़ कर स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर को सुपुर्द किया गया.

चारों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज, रायपुर में अप. क्रमांक 55/2025, 56/2025, 57/2025, 58/2025 के तहत धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.