Oppo A3 Pro 5G launched : Oppo अपना एक नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने वाला है. इस फोन का नाम OPPO A3 Pro होगा, जिसे कंपनी 12 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. Oppo A सीरीज के इस अपकमिंग फोन को गीकबेंच बेंचमार्क के डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया, जिसके जरिए हमें इस फोन के कई खास फीचर्स का पता चला है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

Oppo ने ऑफिशियल वीबो हैंडल के जरिए घोषणा की है कि आगामी Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन 12 अगस्त को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे चीन में लॉन्च होगा. A3 Pro से पहले, Redmi 10 अप्रैल को अपना Redmi Turbo 3 पेश करेगा, जबकि Oppo का सब-ब्रांड Realme 11 अप्रैल को अपना GT Neo 6 SE स्मार्टफोन पेश करेगा.

Oppo A3 Pro 5G कलर ऑप्शन

Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन Oppo A2 Pro के सक्सेसर के तौर पर एंट्री करेगा. जिसे साल 2023 सितंबर में लॉन्च किया गया था. ओप्पो ए3 प्रो के कलर ऑप्शन की बात करे तो इसे कंपनी Azure, Yun Jin Powder और Mountain Blue तीन कलर ऑप्शन में लाने वाली है. वहीं इसके डिजाइन की बात करें तो ओप्पो का यह आगामी फोन Azure कलर ऑप्शन में ग्लास फिनिश डिजाइन के साथ लाया जा सकता है. वहीं इसके दो अन्य कलर ऑप्शन Yun Jin Powder (rose) और Mountain Blue फोन वीगन लेदर बैक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है.

Oppo A3 Pro 5G किन खूबियों के साथ लेगा एंट्री

फिलहाल इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं. जितना जानते हैं उनमें इस फोन का डायमेंशन 162.7 x 74.5 x 7.8mm होगा और इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले होगा. सामने की ओर, इसमें बीच में पंच-होल कैमरा के साथ बेहद पतले बेजेल्स होंगे. आइए इसके पुराने मॉडल ओप्पो ए2 प्रो के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग डिवाइस में क्या कुछ मिलने वाला है.

Oppo A2 Pro न में 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन, 920 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्टिंग का सपोर्ट करती है. यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6 शामिल है. यह IP54 रेटिंग से लैस है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है.