चंडीगढ़, पंजाब। संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को वोट डाले जाने हैं. आज प्रचार का आखिरी दिन है. इधर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आए. रोड शो के दौरान भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का अंदाज देख विरोधी नाराज हो गए.
दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल तो गाड़ी के सनरूफ में खड़े हैं. वहीं CM मान इसी गाड़ी की खिड़की पर लटके हुए हैं, जिन्हें गिरने से बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने भी पीछे से सहारा दिया हुआ है. प्रचार की यह फोटो और वीडियो सामने आते ही विरोधियों ने तंज कसने शुरू कर दिए.
कांग्रेस ने ट्वीट कर भगवंत मान को कहा केजरीवाल का बॉडीगार्ड
पंजाब कांग्रेस ने केजरीवाल और भगवंत मान की फोटो साझा करते हुए कहा कि केजरीवाल के साथ नए बॉडीगार्ड भगवंत मान जी हैं. आज से पहले पंजाब का कोई मुख्यमंत्री इतना नीचे नहीं लगा. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या पंजाब के असली मुख्यमंत्री के आने पर भगवंत मान जी ने कुर्सी बदल ली.
शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने भी कसा तंज
शिरोमणि अकाली दल ने भी सीएम भगवंत मान की यह तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि एक फोटो हजार शब्दों से बेहतर है. उन्होंने लिखा कि एक फोटो से पंजाबियों को सब कुछ क्लीयर हो गया. वहीं पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि फोटो देख समझ आता है कि मुख्यमंत्री कौन है और संतरी कौन है? इसके अलावा पंजाब भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा ने भी फोटो शेयर कर निशाना साधा. पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने कहा कि इस तस्वीर से साफ हो जाता है कि पंजाब केजरीवाल जैसे बाहर के लोगों की तरफ से चलाया जा रहा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक