नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी श्रृंखला सोमवार यानी आज से पांच दिनों के लिए खुल रही है. इस योजना के तहत सोने की खरीद पर छूट मिल रही है.

 भारतीय रिजर्व बैंक की इस योजना के तहत ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से स्वर्ण बॉन्ड खरीदने वाले निवेशकों के लिए बॉन्ड की कीमत 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगी. ऑनलाइन निवेशक करने वालों के लिए स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5147 रुपये प्रति ग्राम है.

इस योजना में कोई भी निवेशक गोल्ड बॉण्ड खरीद सकता है. इस बॉन्ड के लिए मूल्य 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. 2015 में आई थी पहली योजना सरकार नवंबर 2015 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम चला रही है. पिछले वित्त वर्ष यानि 2021-22 में रिजर्व बैंक ने 10 किस्तों में गोल्ड बॉन्ड स्कीम पेश की जिसमें कुल 12,991 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड जारी किए गए थे.

कितनी है खरीद सीमा

इस योजना के तहत व्यक्तिगत खरीदार कम से कम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम सोना खरीद सकता है. वहीं एचयूएफ के लिए यह सीमा 4 किलोग्राम और ट्रस्ट या ऐसी ही संस्थाओं के लिए सीमा 20 किलोग्राम है. ये गोल्ड बॉन्ड भारत के नागरिक, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं.

निवेश में दीर्घकालिक लाभ कर माफ होगा

इस बॉन्ड पर दीर्घकालिक लाभ कर माफ है. इस गोल्ड बॉन्ड स्कीम में पांचवें साल से निवेशक अपने पैसे निकाल सकते हैं. इसकी परिपक्वता अवधि आठ साल है. साल 2015-16 में पहले गोल्ड बॉन्ड में 2,684 रुपए प्रति ग्राम भाव तय किया गया था. अगर किसी ने इसे मई 2021 में भुनाया होगा तो उसे 80 फीसदी मुनाफा मिला होगा.