कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही होली पर्व के बाद आज सोमवार (17 मार्च) से शुरू हुई. बजट सत्र के 10वें दिन भी विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर और अंदर सरकार को जमकर घेरने की कोशिश की. विपक्ष ने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में तेजी का आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले परिसर में और कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर हंगामा किया.

राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर साधा निशाना

विपक्षी सदस्यों ने सदन में राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राजद के विधायक रणविजय साहू ने कहा कि, जिस तरह से होली पर्व पर अपराधियों ने लगातार प्रशासन पर हमला किया है. दो दरोगा की मौत हुई है. ऐसे में स्पष्ट है कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं है. अपराधी का मनोबल लगातार बढ़ते चला जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि, सत्ता के संरक्षण में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह प्रशासन के लोग को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. निश्चित तौर पर सरकार को सदन में इस मुद्दे पर जवाब देना होगा.

उन्होंने आगे कहा कि, जब तक सरकार सदन के अंदर जवाब नहीं देगी कि आखिर किस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और सरकार क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है. तब तक सदन की कार्यवाही को विपक्ष नहीं चलने देगी.

ये भी पढ़ें- PM पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर जदयू नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान आया सामने, ट्रंप ने शेयर किया था प्रधानमंत्री का इंटरव्यू