रायपुर. उनका (विपक्ष) एक ही नारा है. मोदी हटाओ, हम कहते है गरीबी हटाओ, वे कहते हैं मोदी हटाओ, हम कहते हैं बेरोजगारी हटाओ. वे ऐसे गठबंधन की बात कर रहे है जिसकी नीयत और नियति तय नहीं है. भ्रष्टाचार के लड़ने के लिए हमें मजबूत सरकार चाहिए, वे भ्रष्टाचार करने के लिए मजबूर सरकार चाहते हैं. केंद्र में फिर से एनडीए के साथ मोदी सरकार बनेगी. यह बात भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में कही.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने रायपुर पहुंचे डॉ. जैन ने कहा कि कांग्रेस की नीति के खिलाफ जो दल बने, वहीं अब उसकी गोद में बैठ जाए तो क्या लगता है. भय, डर और अपने स्वार्थ की वजह से गठबंधन में जा रहे हैं. हम अंत्योदय के सिद्धान्त पर सत्ता चलाना चाहते हैं. आंध्रा में चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस के गठबंधन का हश्र आप सबने देखा है. कर्नाटक में भी ऐसी ही स्थिति है. कांग्रेस नेतृत्व की सरकार में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ. रक्षा सौदों में कमीशन खाने का काम किया. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में मोदी सरकार मिशेल को लेकर आई है. अब खुलासा हो रहा है कि कांग्रेस नेताओ से उसके संबंध थे.

आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना

केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य की योजना है. इस योजना से अब तक 10 लाख लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छ कार्यक्रम के जरिये 8 करोड़ परिवार के घर मे शौचालय बनाने का काम किया. देश में 2014 के बाद से अब तक 12 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के जरिये धुंए से आजादी दिलाई.

स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को मोदी सरकार ने लागू किया

उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट तत्कालीन यूपीए सरकार के पास पड़ी हुई थी, लेकिन इसे लागू मोदी सरकार ने किया. बहुत सी ऐसी चीजे भी हमने की जो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट में नहीं कही गई. देश के किसानों के सामने आने वाले यूरिया संकट को दूर किया. किसानों को खेती का वैज्ञानिक आधार दिया. मोदी सरकार ने तय किया कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो.

बेल पर हैं राहुल और सोनिया गांधी

डॉ जैन ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी 600 करोड़ रुपये के इनकम टेक्स के गबन के आरोप में बेल पर हैं. हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति खाली कराने का आदेश दिया है. 75 लाख तक कोई जीएसटी न हो इसका प्रस्ताव रखा था लेकिन कांग्रेस और टीएमसी ने इसे सफल होने नहीं दिया, फिर भी सरकार ने तय किया कि 40 लाख तक जीएसटी नहीं लगेगा. संविधान में 124वां संशोधन कर सवर्णो को 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की है. जिससे गरीबो के मन में किसी तरह की कुंठा न आये.

सीबीआई को कैसे कर सकते हैं इंकार

उन्होंने कहा कि  फेडरल स्ट्रक्चर में यह बात कैसे कह सकते हैं कि सीबीआई नहीं मानेंगे. ऐसे देश नहीं चलता. यदि भ्रष्टाचार नहीं किया है तो खुलकर सामने आये. चोर की दाढ़ी में तिनका है. इन्होंने सुपीम कोर्ट को नकारा. इलेक्शन कमीशन को नकारा, संविधान को नकारा. ये संविधान को कमजोर करते है, और हम इसे मजबूत बनाना चाहते हैं. देश की सुरक्षा के साथ समझौता करते रहे हैं. सेना का मनोबल गिराने का काम करते रहे हैं. आतंकवाद, नक्सलवाद पर लगाम लगाई है. पहली बार बड़ी तादात में आतंकवादी के खिलाफ काम किया है.

जहां ढांचा गिरा है वहीं पर मंदिर बनेगा

डॉ. जैन ने कहा कि राम मंदिर के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है. जहां ढांचा गिरा वहां पर मंदिर बनेगा. कपिल सिब्बल जैसे लोग खड़े होते है और कहते हैं 2019 के बाद बनाइये. सैय्यद शुजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल रहते हैं. दुनिया भारत के लोकतंत्र को देखकर अचम्भित है और ये लोग कुठाराघात करते है. कपिल सिबल कहते हैं कि सुपीम कोर्ट से जांच कराई जानी चाहिए, कितनी मूर्खतापूर्ण बात है.