रायपुर। आईपीएस अधिकारी के सी अग्रवाल अब दोबारा अपने पद पर बहाल किए जाएंगे. दरअसल उन्हें फोर्सली रिटायरमेंट पर भेजा गया था, जिसे उन्होंने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (सीएटी) में चुनौती दी थी. जिसके बाद ट्रिब्यूनल जबलपुर ने उनके हक में फैसला सुनाया और उन्हें पद पर बने रहने के आदेश दिए.

इस फैसले से आईपीएस अधिकारियों को जबरदस्ती रिटायरमेंट देने के मामले में केंद्र और राज्य सरकार को जबरदस्त झटका लगा है. 1 फरवरी को हुई सुनवाई में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने केंद्र सरकार के आदेश को खारिज कर दिया और के सी अग्रवाल को बहाल करने के आदेश दिए.

डीआईजी टेली कम्युनिकेशन के पद पर रहते हुए केसी अग्रवाल को फोर्सली रिटायरमेंट पर भेजा गया था. अब उन्हें उसी तारीफ से ज्वॉइन भी कराया जाएगा. केसी अग्रवाल के साथ ही IPS एएम जूरी को फोर्सली रिटायरमेंट पर भेज गया था, लेकिन उस पर कोई फैसला अभी नहीं आया है.