बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस की निजात अभियान बच्चों और युवा वर्ग के लोगों को नशे से दूर रहने एवं नशे के दूष्प्रभाव से बचने, नशे के विरूद्ध चलाया जा रहा निजात अभियान चला रही हैं. इस अभियान में अब संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था, यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन साथ सहयोगी बन गए हैं. सभी मिलकर अपराध और नशे में लिप्त युवाओं विशेषकर बच्चों को अपराध और नशे की लत से बाहर कर मुख्यधारा में लाने के लिए करेंगे मिल कर काम करेंगे.

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेन्द्र जायसवाल, राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल, सुश्री पूजा कुमार, सीडी लहरे एवं जिले के थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में कल शहर के प्रार्थना सभा भवन में यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के जरिये एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया. जिसमें विधि से संघर्षरत बालक- बालिकाओं के अपराध कर थाना आने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार और कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी और नशे से उनको उबारने के लिए कार्यशाला का आयोजन कर विधि से संघर्षरत बच्चों को अपराध से कैसे दूर रखा जाये विषय पर चर्चा की गई.

इस बैठक में यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के सदस्य चेतना देसाई, गीतांजलि दास गुप्ता, निमिशा श्रीवास्तव, उर्वशी तिलक, कुहु एवं टीम उपस्थित रहे। निजात अभियान के साथ संयुक्त सहभागिता के तहत् आज जिले के शहरी थाने सिविल लाईन, कोतवाली, सरकण्डा, चकरभाठा में भ्रमण कर नशे व अपराध में संलिप्त क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं की जानकारी और पुलिस के किए जा रहे प्रयासों की जानकारी टीम ने ली. साथ ही किस प्रकार इनको वापस सामाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है इसकी प्लानिंग की गई. आगामी भविष्य में जिले के अन्य एनजीओ जो इस बाल कल्याण में कार्य कर रहे हैं, स्कूल कॉलेज के शिक्षक आदि के साथ साथ कार्यशाला प्रशिक्षण का अगला चरण शीघ्र अयोजित किया जायेगा और कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg