मगरलोड, धमतरी। मगरलोड विकासखंड से 35 किलोमीटर दूर वनांचल गांव कोटरवाही में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. बढ़ते अपराधों और जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसी चीजों से दूर रहने और लोगों को इन बुराइयों के खिलाफ जागरुक करने के मकसद से ग्राम पंचायत झूरातराई के आश्रित ग्राम कोटरवाही में ये आयोजन किया गया.

सामुदायिक पुलिसिंग के इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं ग्राम पंचायत झूरातराई के आश्रित ग्राम पारदी छलकनी मगौद में भी भारत माता वाहिनी का गठन पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया, जिससे अपराधों पर रोकथाम लगी है. गांववालों ने पुलिस की सहभागिता पुलिसिंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ‘आपकी पुलिस आपके द्वार’ की सराहना की. सामुदायिक पुलिसिंग में कोटवार और ग्रामीणों के विवाद को भी सुलझाया गया.

अपने-अपने गांव में बढ़ते अपराधों को रोकने का संकल्प भारत माता वाहिनी की महिला सदस्यों ने लिया. इस मौके पर स्कूली बच्चों के लिए गीत, भाषण, खेल और सामान्य ज्ञान मौखिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

पुलिस विभाग ने बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, पानी का बोतल, पेन-कॉपी, किताबें और बिस्किट का वितरण किया. इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पी चंदेल, अनुभागीय अधिकारी डीपी ठाकुर, टी आई नारायण अोटी, एसआई शांता लकड़ा, भूपेंद्र चंद्रा, ASI पी एल वर्मा, एस के साहू, प्रधान आरक्षक राकेश साहू आरक्षक गणेश साहू, सूर्यकांत भारती, अमरलता कुमारी, सुमन कश्यप, महेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में गांववाले मौजूद रहे.