रायपुर. राजधानी के शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय बिरगांव में शिक्षा सत्र 2021- 22 का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह और महाविद्यालय पत्रिका “प्रेरणा” का विमोचन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीति तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर विधायक और ग्रामीण पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ शासन सत्यनारायण शर्मा थे. आप ने छात्राओं को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए नारा लगवाया की “लड़की हूं लड़ सकती हूं” साथ ही आप महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर रहे. जिसमें से कुछ समस्याओं का समाधान उन्होंने त्वरित मंच से ही कर दिया.

मुख्य अतिथि ने कहा कि महाविद्यालय के भवन का कार्य लगभग पुणे कहा पर है और अगले सत्र तक महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूर्ण होकर कक्षाएं संचालित हो जाएंगी और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नंद लाल देवांगन महापौर नगर निगम बिरगांव द्वारा महाविद्यालय में जल समस्या का निराकरण की आश्वासन दिया गया साथ ही योगेंद्र सोलंकी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिरगांव महाविद्यालय में कार्यरत समस्त प्राध्यापक गण और छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहा.

इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एचएल वर्मा सहायक अध्यापक राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया और आभार मनोज कुमार जांगड़े सहायक अध्यापक रसायन शास्त्र ने किया. अतिथि द्वारा पुरस्कार प्राप्त करके सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त किया. साथ ही गणमान्य नागरिक की उपस्थिति से कार्यक्रम संपन्न हुआ.