मुंबई. सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड 2020 के विजेताओं के नामों की घोषणा हो चुकी है. अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में हुए इस अवॉर्ड समारोह में इस बार हॉलीवुड फिल्म जोकर, साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट्स और 1917 का दबदबा रहा. यूं तो अवॉर्ड फंक्शन में अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड दिए गए हैं, लेकिन जिनके अवॉर्ड की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं ‘जोकर’ फिल्म के लीड एक्टर वॉकिन फिनिक्स (Joaquin Phoenix) की. वॉकिन फिनिक्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. दुनियाभर से लोग वॉकिन को बधाई दे रहे हैं. वॉकिन को बधाई देने के साथ-साथ लोग उनकी स्पीच की भी चर्चा कर रहे हैं.
अपना पहला ऑस्कर पाने के बाद फीनिक्स भावुक हो गए और अपने दिवंगत भाई रिवर के एक गीत को याद करते हुए कहा, “प्रेम के साथ बचाने के लिए दौड़ों और शांति आपका अनुसरण करेगी.”
अभिनेता ने अन्याय के बारे में भी बात की और स्वाभाविक दुनिया को सम्मानित करते हुए कहा कि प्यार और जुनून को अपना मार्गदर्शक सिद्धांत बनने दें.
ये है ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट
- बेस्ट एक्टरः जोआक्विन फीनिक्स (Joker)
- बेस्ट एक्ट्रेसः रेनी जेलवेगर (Judy)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट (Once Upon A Time In Hollywood)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लॉरा डर्न
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- Once Upon A Time In Hollywood
- बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट- Hair Love
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Little Women
- बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- टाइका बाइटिटी (Jo Jo Rabbit)
- बेस्ट एनिमेटिड फीचर- टॉय स्टोरी 4 (Toy Story 4)
- बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- बोंग जॉन हो, हां जिन (Parasite)
- बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री (American Factory)
- बेस्ट डाक्युमेंट्री शॉर्ट- Learning To Skateboard In A Warzone (If You’re A Girl)
- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- The Neighbour’s Window