उंचडीह, सूरजपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विकास यात्रा के तहत सूरजपुर के उंचडीह पहुंचे हैं. जहां आयोजित सभा में वे कांग्रेस पर जमकर बरसे. साथ ही भाजपा सरकार की योजनाओं की उन्होंने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूरजपुर के त्वरित विकास के लिए उसे जिला बनाया. उन्होंने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन पूरे प्रदेश में करूंगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल देश में शासन किया. सिर्फ गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ का नारा लगाते रहे, लेकिन उनके लिए कुछ किया नहीं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस ने कभी 60 सालों में 1 रुपए में चावल दिया था. क्या कांग्रेस ने निःशुल्क नमक दिया था. क्या कांग्रेस ने 5 रुपए में चना दिया था. सीएम ने कहा कि खुद तो कांग्रेस ने कुछ किया नहीं और वे विकास खोजने निकले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्रों देख लें कि उनके राज में भूख और बिना इलाज के, बिना दवाई के लोगों की मौत हो जाती थी. आज देखो राज्य का विकास.. हमने भूख से लोगों को निजात दी. साथ ही सबके इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्मार्ट कार्ड योजना चलाई. इसके तहत 50 हजार रुपए का निःशुल्क इलाज दिया जाता है. वहीं आयुष्मान भारत योजना जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसके तहत 5 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज गरीबों को दिया जा रहा है. इससे अब कोई गरीब गंभीर बीमारी में इलाज नहीं मिलने से नहीं मरेगा.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्कूल बनवाया, कॉलेज बनवाया, शिक्षा के क्षेत्र में काम किए, बेटियों के लिए काम किया, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना दी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सरस्वती साइकिल योजना, बिजली, पानी, सड़क, पुलिया सबकुछ दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र सूरजपुर आएं, अंबिकापुर आएं, उन्हें विकास दिख जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में भी 300-400 से ज्यादा लोग नहीं जुटे. उन्होंने कहा कि मैंने राहुल जी को सुझाव दिया था कि वे छत्तीसगढ़ जरूर आएं और यहां आकर विकास देखें. यहां के 27 जिलों में विकास देखें. उन्होंने कहा कि मैंने राहुल जी को कहा कि वे सूरजपुर के कुंदरगढ़ में आकर पर्यटन स्थल देखें.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीब और गरीब हो गया. लेकिन भाजपा सरकार ने गांव-गांव में विकास किया. सूरजपुर में 10 हजार डबरी का निर्माण किया गया और इसमें मत्स्य पालन किया जा रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में 1700 करोड़ रुपए का धान का बोनस दिया.

सीएम ने कहा कि 2018 में भी उन्हें जनता-जनार्दन से आशीर्वाद चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास यात्रा मेरे लिए तीर्थ यात्रा है.