रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कवर्धा विधायक अशोक साहू ने नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला उठाया. इस पर मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य के पहले काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्वे का काम चल रहा है, इसके तय मापदंड के तहत खुद की जमीन या फिर जमीन का पट्टा होना जरूरी है.

दंतेवाड़ा जिले में खनिज न्यास निधि में जमा राशि का मामला विधायक देवती कर्मा ने उठाया. देवती कर्मा ने कहा कि खनिज न्यास की बैठक की जानकारी मुझे नहीं दी जाती है और बैठकों में नहीं बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में दंतेवाड़ा में कोई काम नहीं हुआ है, अगर हुआ है तो मुझे दिखाया जाए कि क्या काम हुआ है. देवती कर्मा ने कहा कि वे जो प्रस्ताव देती हैं, उस पर कोई काम नहीं होता है.

देवती कर्मा ने कहा कि बिजली नहीं है, सड़क नहीं है, युवा और लड़कियां आंध्रप्रदेश जा रही हैं.

वहीं देवती कर्मा के सवाल पर मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि देवती कर्मा डीएमएफ की सदस्य हैं, वे अब तक हुई तीन बैठकों में एक बैठक में शामिल हुई हैं, जबकि दो बैठकों में उनकी प्रतिनिधि के रूप में उनकी बेटी शामिल हुई थीं. मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि डीएमएफ के तहत होने वाले 60 फीसदी कामों को प्राथमिकता दी जाती है और 40 फीसदी काम गैर प्राथमिकता श्रेणी के तहत किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक की ओर से दिए गए 129 प्रस्तावों में से 6 करोड़ रुपए के 41 काम स्वीकृत किए गए, जिन पर काम चल रहा है. बाकी प्रस्ताव गैर प्राथमिकता क्षेत्र के थे.