सतीश चांडक, सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ चलने वाला ऑपरेशन प्रहार में शामिल जवानों को आउट प्रमोशन रेंक के हिसाब से दिया जाएगा. इस मुठभेड़ में करीब 15 नक्सली मारे गए और कमांडर हिड़मा भी घायल होने की खबर है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने दी.

एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में शामिल जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. जवानों के रेंक के हिसाब है प्रमोशन भी किया जाएगा. साथ ही बारिश में भी ऑपरेशन जारी रहेगा। इस ऑपरेशन के बाद जवानों के हौसले बुलंद है.

मुठभेड़ के बाद पहली बार प्रेसवार्ता करते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि  मुठभेड़ में शामिल जवानों से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ करीब 11 घण्टे तक चली.

जवानों ने जांबाज़ी के साथ नक्सलियों का मुकाबला किया है. इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए. साथ ही कुछ नक्सली ओर कमांडर हिड़मा घायल हुआ है. जिसका इलाज जंगल मे किया जा रहा है ऐसी कि सूचना मिल रही है. पुलिस उन लोगों से संबंधित इनपुट्स पर नज़र बनाए हुए है.