इमरान खान, खंडवा। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे। अपनी पार्टी के समर्थन में जनता से वोट मांगे और भाजपा-कांग्रेस को जमकर कोसा। सभा मेंओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath)पर निशाना साधा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मजबूरी में बूढ़ी कांग्रेस को वोट देना पड़ता था। अब M P में AIMIM मजबूत विकल्प है। MP में AIMIM के लिए एक बड़ा स्कोप है। हम तीसरी ताकत बनकर उभरेंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा में मुस्लिमों के बच्चों को पढ़ाने आया हूं। अब इनका बाप पंचर बनाएगा तो बच्चे डॉक्टर इंजीनियर की पढ़ाई करेंगे।
ओवैसी ने कहा कि हम पर आरोप लगते हैं कि एमआईएम जहां भी चुनाव लड़ती है, वहां बीजेपी को जीता देती है। इस पर ओवैसी ने कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में अपने बेटे को सांसद का चुनाव जीता दिया बाकी पूरी पार्टी को हरा दिया। ओवैसी ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में सिंधिया सहित 20 विधायक मोदी की गोदी में बैठकर गुलाब जामुन खा रहे थे उसमें मेरा क्या कसूर था । मुझसे पूछ कर गए थे । ओवैसी ने सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा कहा खंडवा में पानी का मसला क्यों हल नहीं किया।
मुस्लिम प्रत्याशी की जीत के जश्न में ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ के नारे लगे, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
ओवैसी के भाषण की मुख्य़ बातें
- मध्यप्रदेश में 1करोड़ 60 लाख बच्चे पहली से बारहवीं तक पढ़ते हैं इनमें मुसलमानों की संख्या बहुत कम है बताओ तुमने मुसलमान के बच्चों की शिक्षा के लिए क्या किया।
-PM मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा देश में नल-जल का दावा करते है लेकिन खंडवा में न नल है और न जल है। न रोड है और न स्ट्रीट लाइट है, फिर भी BJP का वोटर का कहता है कि ओवैसी को रोकना है, इसलिए BJP को वोट देना है।
- महंगाई और बेरोजगारी की बात करेंगे तो कहेंगे कि औवेसी मुगलों की बात करता है।
मोदी पर तंज करते हुए कहा-पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ तो इसका जिम्मेदार मोदी नहीं, औरंगजेब है, ताजमहल बनाने वाला है। - इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के पास सत्ता नहीं रही तो सुन लो PM और MP के CM- तुम्हारी भी सत्ता नहीं रहेगी। ओवैसी ने कहा मेरा काम नौजवानों को जागरूक करना है। हम वर्षों से वोट डालने वाले बन गए, वोट लेना नहीं सीखे।
- बताओ- मप्र में आपकी आवाज कौन है? अगर चाहते हो कि आवाज बुलंद करनी है तो 6 जुलाई को मतदान के दिन जागरूकता का परिचय दें। Cm से पूछा साम्प्रदायिक हिंसा में खरगोन और सेंधवा में घरों को तोड़ा गया। हम पूछते हैं कि कौन से कानून के तहत तोड़ा?
कहते हैं कि अवैध निर्माण था। मैं कहता हूँ कि म प्र में 80% अवैध निर्माण है तो क्या सबको तोड़ दोगे। - भारत हमारा अजीज-ए-वतन है। तुम लाख नारे लगा लो- छोड़कर जाओ। हम रहेंगे तो सीना तानकर और मरेंगे तो इसी जमीन में सुपुर्द-ए-खाक होंगे।
- युवाओं याद रखो- हिंसा हमारा रास्ता नहीं। वोट डालना, लोकतंत्र को मजबूत करना हमारा रास्ता।
मजनू की चप्पल से पिटाई का VIDEO: सड़क पर जा रही लड़की का हाथ पकड़कर मांगा फोन नंबर, मां ने चप्पलों से की धुनाई, राहगीरों ने भी बरसाए लात-घूंसे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus