पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। परिजनों ने मालिक को अस्पताल परिसर में रस्सी से हाथ बांधकर जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शर्मनाक! स्कूल में नौनिहालों से कराई जा रही मजदूरी, हाथों में कलम की जगह थमाया फावड़ा और तसला, परिजनों में आक्रोश

दरअसल, सिंगरौली जिले के बरगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा गांव में आज सुबह एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और ट्रैक्टर मालिक को अस्पताल परिसर में ही रस्सी से बांधकर जूते चप्पलों से जमकर की पिटाई कर दी। इस दौरान लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को छुड़ाया और मृतक के परिवार वालों को भड़काने के आरोप में अस्पताल के एक सुरक्षाकर्मी को पूछताछ करने के लिए अपने साथ ले गई।

Big Breaking: एमपी में थाने से चंद कदम की दूरी पर दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट, दो बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर वारदात को दिया अंजाम, नकदी और आभूषण ले भागे लुटेरे

एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि0 बरगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा गांव में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया था, जिसमें ड्राइवर मर्दन सिंह बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर मालिक अमित उर्फ लाला वैश्य ड्राइवर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। इसकी खबर लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस घटना की वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया गया है। आगे की जांच के लिए मामले को मोरवा एसडीओपी को सौंपा गया है।

Body donation: देहदान करने वालों को ‘दधीचि सम्मान’ से किया गया सम्मानित, अब तक 450 लोग दे चुके हैं दान

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर अवैध रेत के उत्खनन परिवहन में लिप्त था। फिलहाल पुलिस एवं ट्रैक्टर मालिक का बयान पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus