जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी के बाद 4 दिनों के लिए धान खरीदी बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं. 9 से 12 जनवरी तक किसानों को टोकन नहीं मिलेगा.

बेमौसम बारिश से धान की समुचित सुरक्षा करने मद्देनजर निर्देश दिए गए हैं. जिले में अब तक 70 प्रतिशत से अधिक की धान ख़रीदी हो चुकी है. जिला नोडल अधिकारी सहकारी बैंक अश्वनी पांडेय ने जानकारी दी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला