Jadavpur University: पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में जनरल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आयोजित रामनवमी समारोह में पद्मश्री से सम्मानित काजी मासूम अख्तर (Kazi Masum Akhtar) ने शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाए. पद्मश्री काजी मासूम ने कहा हम यहां सरस्वती पूजा भी करते हैं, तो फिर राम नवमी को लेकर इतना विवाद क्यों? इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी में आजाद कश्मीर के नारे लिखे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. काजी मासूम ने कहा मैं खुद ही विश्वविद्यालय से ‘आजाद कश्मीर’ जैसे नारों को मिटाऊंगा. चाहे इसके लिए जितना भी खतरा उठाना पड़े.

BJP की नजर अब हिंदू, जैन और बौद्ध मंदिरों की जमीन पर, वक्फ कानून के खिलाफ कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे!

पद्मश्री काजी मासूम अख्तर ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि जिस राष्ट्रगान के लिए हमारे पूर्वजों ने खून बहाए, ताकि आने वाली पीढ़ी उनका सम्मान करे. लेकिन, यहां ‘आजाद कश्मीर’ क्यों लिखा है? हम सभी लोग भगवान राम का सम्मान करते हैं, सभी लोगों को रामनवमी को भी सम्मान करना चाहिए. यहां हम सरस्वती पूजा मनाते हैं तो फिर रामनवमी को लेकर विवाद क्यों? अगर किसी तरह की कोई समस्या है तो कुछ शर्तें लगाई जा सकती हैं. रामनवमी त्योहार मनाने के लिए पूरी तरह से अनुमति न देना उचित नहीं है.

कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र, कहा- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज करे मेरा बयान

उन्होंने कहा, प्रदेश में अगर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा सकता है तो फिर रामनवमी का क्यों नहीं? यह करोड़ों लोगों की भावनाओं का अपमान है. राज्यपाल ने मुझे कुलपति चुनने की जिम्मेदारी दी है. मैं खुद ही विश्वविद्यालय से ‘आजाद कश्मीर’ जैसे नारों को मिटाऊंगा. चाहे इसके लिए जितना भी खतरा उठाना पड़े, मैं तैयार हूं. कुछ लोगों को लगता है कि देश से नफरत करना आधुनिकता है. लेकिन यह सोच गलत है.

‘मिलॉर्ड मैं कोई आंतकवादी नहीं…’, सुप्रीम कोर्ट में यासीन मालिक बोला- 7 प्रधानमंत्रियों से मेरी बात हो चुकी है

जानें कौन हैं काजी मासूम अख्तर?

पद्मश्री काजी मासूम अख्तर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. साल 2020 में उन्हें साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. काजी मासूम की कहानी संघर्ष और समर्पण की एक प्रेरणादायक गाथा है. काजी ने लड़कियों की शिक्षा के प्रति भी विशेष ध्यान दिया और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m