प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो मासूमों की जान चली गई है। इस मामले में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कंपनी की लापरवाही से गांव के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। घर के बाहर खेल रहे दो मासूम के ऊपर बिजली का खंभा गिर गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला घट्टिया के ग्राम रलायता हेवत का है। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही घट्टिया SDM गांव पहुंचे। दोनों मृतक बच्चे रिश्तेदार हैं। लड़की का नाम निधि (ढाई साल) एवं लड़के का नाम दिग्पाल सिंह(छह साल) है। दोनों चचेरे भाई बहन है।
वहीं यह हादसा बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण हुआ है। गांव वाले बिजली कंपनी से खंभा जर्जर और सड़ने की जानकारी दी थी। कई बार शिकायत के बाद खंभा बदला नहीं गया जिससे यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर घट्टिया के एसडीएम संजीव साहू, डीएसपी संतोष कोल, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान देर रात गांव पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पोल गिरने से 2 मासूमों की मौत का मामला गरमा गया है। करणी सेना ने उज्जैन आगर रोड़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। विद्युत विभाग का जर्जर पोल गिरने से 2 मासूम बच्चों की जान गई है। मौके पर एसडीएम संजीव साहू, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान पहुंचे है। ग्रामीणों से चर्चा बेनतीजा रही। ग्रामीण अपनी मांग अड़े है। ग्रामीण 25- 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग एवं बिजली कंपनी के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। चक्काजाम के कारण हाइवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक