दिल्ली. पाकिस्तान का प्रधानमंत्री अपने दुश्मन मुल्क यानि हमारे हिंदुस्तान के लोगों की तारीफ करे, ये सुनने में अटपटा जरूर लगता है लेकिन ये बात है सोलह आने सच.
पाकिस्तान की इकानमी की हालत खस्ता हो चुकी है. पड़ोसी देश में विदेशी मुद्रा की भारी तंगी है. इसको लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से प्रवासी भारतीयों से सीख लेने को कहा. उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीयों ने अपनी मातृभूमि में खूब रकम निवेश की है. जिससे भारत तरक्की कर रहा है.
इमरान खान ने विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों से अपील की कि वे देश में निवेश करें ताकि पाकिस्तान की आर्थिक हालत को सुधारा जा सके. इमरान खान ने कहा कि वे देश में लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त माहौल उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए वे जोर-शोर से कोशिश कर रहे हैं.