इस्लामाबाद। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पाकिस्तान ने सेना को शहरों में उतार दिया है. राजधानी इस्लामाबाद के अलावा कराची, हैदराबाद, रावलपिंडी जैसे शहरों में अब सेना के जवान कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को निर्धारित प्रक्रिया के पालन कराने के लिए सड़क पर उतर आए हैं.

सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि बहुत उच्‍च पॉजिटिविटी रेट वाले 16 प्रमुख शहरों में सेना को तैनात किया गया है. इनमें पेशावर, मरदान, नोशेरा, चारसद्दा और स्‍वाबी (खैबर पख्‍तूनवा), रावलपिंडी, लाहौर, फैसलाबाद, मुल्‍तान, बहावलपुर, गुजरावाला (पंजाब), कराची और हैदराबाद (सिंध), क्‍वेटा (बलूचिस्‍तान), मुजफ्फराबाद और इस्‍लाबाद शामिल हैं.

प्रवक्‍ता ने कहा कि सेना को शहरों में तैनात करने के पीछे प्राथमिक उद्देश्‍य सिविल इंस्‍टीट्यूशंस और लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों की मदद करना है. 51 प्रतिशत शहरों में पॉजिटिविटी रेश्‍यो 5 से अधिक है, और सैनिकों को इन शहरों में सिविल एडमिनिस्‍ट्रेशन की मदद के लिए भेजा गया है. उन्‍होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अधिक खतरनाक है, इससे संक्रमण और मृत्‍यु दर बहुत अधिक बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें : ऑक्सीजन संकट: सरकार को हाईकोर्ट ने दिया ‘कड़वा डोज’, कहा- आपसे नहीं संभल रहा तो केंद्र को देंगे…

इफ्तिखार ने बताया कि देश में 570 लोग वैंटिलेटर में हैं, और 4300 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ शहरों में 90 प्रतिशत से अधिक वैंटिलेटर मरीजों को लगाए गए हैं. यहीं नहीं स्थिति को देखते हुए औद्योगिक ऑक्सीजन को मेडिकल उद्देश्य से इस्तेमाल करने की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 17187 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 800452 लोग संक्रमित हैं.

Read more : Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant