पाकिस्तान में एक मस्जिद गिराए जाने के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट को धमकी दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कराची में अवैध रूप से निर्मित मस्जिदों को गिराने का आदेश दिया है. इसके बाद जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल सिंध के महासचिव मौलाना राशिद महमूद सूमरो ने सुप्रीम कोर्ट के जज और मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह को धमकी दी. 

ये धमकी आदेश के 24 घंटे के भीतर शीर्ष अदालत को दी गई है. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल  सिंध के महासचिव मौलाना राशिद महमूद सूमरो ने सुप्रीम कोर्ट को मस्जिद गिराने को लेकर सीधे-सीधे चेतावनी दी है.

राशिद महमूद सूमरो ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद और सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह को कराची में अवैध रूप से निर्मित मस्जिदों को ध्वस्त करने के आदेश को लागू करने की चुनौती दे दी है. राशिद महमूद सूमरो ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान में सरकारी जमीनों पर बनी इमारतों को गिराना ही है तो पहले स्कूल को गिराओ फिर सैनिक छावनी गिराओ तब मस्जिद के बारे में सोचना.

वीडियो एक प्रोग्राम का है. इसमें राशिद महमूद को यह कहते हुए सना जा सकता है कि ‘अगर मस्जिद सलामत नहीं रही तो तुम्हारे ओहदे भी सलामत नहीं रहेंगे, तुम्हारे दफ्तर भी सलामत नहीं रहेंगे. अगर तुम्हारे अंदर जुर्रत है तो मस्जिद को गिरा कर दिखाओ, मस्जिद लावारिस नहीं है. तारक मस्जिद हो, मदीना मस्जिद हो, इंशाअल्ला जमीयत इसकी चौकीदारी करेगी. हम जालिम से बगावत करेंगे. मस्जिद तक पहुंचने के लिए जमीयत के लोगों के सिरों से गुजरना होगा.’.

https://lalluram.com/cg-news-baba-kalicharan-sent-to-14-days-judicial-custody/